Skip to content

Very Very Sad Shayari

Sad Shayari in Hindi: Feeling sad right now, want to share your sadness with your friend, but don’t know how to say? Ah, don’t worry about it, because here we share a new fresh collection of Sad Hindi Shayari & Sad Quotes. You can send these Shayari to your friend and share your feelings. Go forward and check it. But, before that let you know we have also shared Best Dard Bhari Shayari on our website, you must check it out too.

Looking for the latest collections of Dard Bhari Sad Hindi Shayari? If yes then you are at the right place. In this article, we are going to share some of the best Sad Status & Shayari for Boys & Girls. We have shared new updated Shayari’s that you will like for sure. These Shayari will heal your broken heart and you will feel good as we have selected heart-touching Sad Shayari in Hindi😭 only.

Social Media Lovers like to share Sad Hindi Shayari 2023 on their timelines. Whenever any Indian Girl or Boy gets upset because of Heartbreaks, they start searching for Dard Bhari Shayari on the internet. Why? These Hindi Shayari make them happy and help to get out of that sadness. 🙂 Maybe you are one of those. If you are then you already know how Hindi Shayari Sad works like medicine after a breakup. Now, we can say that we are going to provide you with the best medicine i.e Sad Shayari in Hindi for Girlfriend/Boyfriend through this article.

This was our Sad Shayari collection. We want to ask you, have you loved our Shayari’s? If you need any other, you can tell us in the comment section. In our next update, we will add your desired Shayari to our website. We have collected these Sad Shayari in Hindi from various different sources and we hope you loved all of them. We will keep updating our article. Do not forget to bookmark this page to get more Sad Hindi Shayari anytime, anywhere.

Maybe, you are never get satisfied with the websites that appear in front of you while searching for Sad Shayari. But, no need to worry as we have provided you with the best Shayari only. You can share our shared Sad Shayari Hindi on Facebook, WhatsApp, and Instagram too. Well, most people like to share these on their Social Media timelines where all of their friends can read them. You may also like, Attitude Shayari in Hindi and Love Shayari.

No problem if you are also sad and searching for the best Sad Shayari in Hindi for Love. In the above article, we have shared an awesome collection of your desired Sad Hindi Shayari. But, no need to be sad as our Shayari’s will give you some relief from pain. We can understand the pain of all lovers and our Sad Shayari collection will work as a medicine for you and your heart. Just try to forget your partner and you will recover yourself faster. So, have a great time. If you faced any Breakup recently you may like reading Shayari in Hindi.

Sad Shayari in Hindi

अच्छे होते हैं वो लोग जो आकर चले जाते हैं,
थोड़ा ठहर कर जाने वाले बहुत रुलाते हैं !

Sad Shayari

Sad Shayari

😢आँसू आ जाते है रोने से पहले,
ख्वाब टूट जाते है सोने से पहले,
लोग कहते है मोहब्बत💔 गुनाह है,
काश कोई रोक लेते गुनाह होने से पहले।

सोचा था तड़पायेंगे हम उन्हें,
किसी और का नाम लेके जलायेगें उन्हें,
फिर सोचा मैंने उन्हें तड़पाके दर्द मुझको ही होगा,
तो फिर भला किस तरह सताए हम उन्हें।

आँखें थक गई है आसमान को देखते देखते
पर वो तारा नहीं टूटता ,जिसे देखकर तुम्हें मांग लूँ

टूटे हुए काँच की तरह
चकनाचूर हो गए,
किसी को लग ना जाये
इसलिए सबसे दूर हो गए🥺।।

बात वफ़ा की होती तो कभी ना हारते,
बात नसीब की थी कुछ कर ना सके।

कुछ लोग मुझे
अपना कहा करते थे साहब !
सच में वो लोग सिर्फ कहा ही करते थे !!

💔😞 Sad Shayari Hindi 😞💔

बेशक जो जितना खामोश रहता है
वो अपनी इज़्ज़त उतनी ही महफूज़ रखता है.

एक वो था बदल गया,
एक में था बिखर गया,
एक वक़्त था गुज़र गया।

💔😞 Hindi Sad Shayari 😞💔

अच्छे होते हैं वो लोग जो आकर चले जाते हैं,
थोड़ा ठहर कर जाने वाले बहुत रुलाते हैं।

मोहब्बत का दर्द दिल में छुपाया बहुत है,
सच कहुँ उसकी मोहब्बत ने रुलाया बहुत है।

Amazing Sad Shayari

कुछ जख़्म सदियों के बाद भी
ताज़ा रहते है,
फ़राज़ वक़्त के पास भी
हर मर्ज़ की दवा नहीं होती।।

Very Sad Shayari

कभी कभी नाराजगी,
दूसरों से ज्यादा खुद से होती है।

Sad Shayari for Love

अकेले रोना भी क्या खूब कारीगरी है,
सवाल भी खुद के होते है
और जवाब भी खुद के।

Sad Shayari for Breakup

जिंदगी तो कट ही जाती है,
बस यही एक जिंदगी भर
गम रहेगा की हम उसे ना पा सके।

न करना भरोसा इस दुनिया में किसी पर,
मुझे तबाह करने वाला मेरा बड़ा अजीज़ था।

💔😞 Status Sad Shayari 😞💔

कुछ रिश्ते आजकल
उस रास्ते पर जा रहे हैं,
न साथ छोड़ रहे हैं,
और न ही साथ निभा पा रहे हैं…

💔😞 Sad Shayari Hindi 😞💔

एक उम्र बीत चली हैं,
तुझे चाहते हुए,
तू आज भी बेखबर हैं,
कल की तरह..

💔😞 Sad Shayari in Hindi for Life 😞💔

अब न खोलो मेरे घर के उदास दरवाज़े,
हवा का शोर मेरी उलझनें बढ़ा देता है।

💔😞 2 Line Sad Shayari 😞💔

तुम भी कर के देख लो मोहब्बत किसी से,
जान जाओगे कि हम मुस्कुराना क्यों भूल गए।

Sad Shayari Status

जिस शहर में दिन रात बरसती रहें आँखें
उस शहर को बारिश की ज़रुरत नहीं होती

💔😞 Sad Shayari Hindi for Life 😞💔

ऐ दिल तू क्यों रोता है,
ये दुनिया है
यहाँ ऐसा ही होता है।

लौट आती है हर बार दुआ मेरी खाली,
जाने कितनी ऊँचाई पर खुदा रहता है।

💔😔 Best Sad Sahayri 😔💔

सुनी थी सिर्फ हमने ग़ज़लों में
जुदाई की बातें,
आज खुद पर बीती तो हक़ीक़त
का अंदाज़ा हुआ।

💔😔 Zindagi Sad Shayari 😔💔

खामोशिया कर देती बयान
तो अलग बात है,
खुछ दर्द है जो लफ्ज़ो में
उतारे नहीं जाते।

💔😔 Love Sad Shayari 😔💔

एक उम्मीद मिली थी तुम्हारे आने से
अब वो भी टूट गयी ,
वफादारी की आदत थी हमे
अब शायद वो भी छूट गई।

💔😔 Sad Shayari Girl 😔💔

जिसके नसीब में हो
ज़माने की ठोकरे,
उस बदनसीब से
सहरो की बात न कर।

💔😔 Sad Shayari DP 😔💔

कितनी झूठी होती है
मोहब्बत की कसम ,
देखो तुम भी ज़िंदा हो
मैं भी ज़िंदा हूँ।

💔😔 Dard Sad Shayari 😔💔

सिर्फ सहने वाला ही जानता है
की दर्द कितना गहरा है।

💔😔 Sad Shayari Girl 😔💔

जहाँ हिम्मत ख़तम होती है,
वही हार की शुरुआत होती है।

💔😔 Sad Shayari Love 😔💔

मेरी जंग थी वक़्त के साथ
फिर वक़्त ने ऐसी चाल चली,
मैं अकेला होता गया।

Hindi Sad Shayari

तजुर्बे ने एक ही बात सिखाई है,
नया दर्द ही,
पुराने दर्द की दवाई है।

💔😔 Sad Shayari For Boys 😔💔

यक़ीन कीजिये साहब
यक़ीन ने ही मारा है.

वो करीब तो बहुत है
मगर कुछ दूरियों के साथ ,
हम दोनों जी तो रहे है
मगर मजबूरियों के साथ।

💔😔 Sad Shayari Love 😔💔

बहुत बहुत रोयेगी जिस दिन
मैं याद आऊंगा,
और बोलेगी एक पागल था जो पागल था
सिर्फ मेरे लिए।

💔😞 Sad Breakup Shayari 😞💔

दुआ करना #दम भी उसी
तरह निकले,
जिस तरह तेरे #दिल से हम निकले।

💔😞 Sad Shayari Hindi 😞💔

माना मौसम भी बदलते है
मगर धीरे धीरे,
तेरे बदलने की रफ़्तार से तो
हावएँ भी हैरान है।

मैं ख़ामोशी हूँ तेरे मन की,
तू अनकहा अलफ़ाज़ मेरा,
मैं एक उलझा लम्हा हूँ,
तू रूठा हुआ हालात मेरा।

💔😞 Very Sad Shayari 😞💔

खुद ही रोए और खुद ही
चुप हो गए,
ये सोचकर की कोई अपना
होता तो रोने ना देता।

💔😞 Sad Shayari Image 😞💔

पल पल उसका साथ निभाते हम,
एक इशारे पर दुनिया छोड़ जाते हम,
समन्दर के बीच में फरेब किया उसने,
कहते तो किनारे पर ही डूब जाते हम।

💔😞 Dard Bhari Shayari 😞💔

सितारो को रोशनी की क्या ज़रूरत,
ये तो खुद को जला लेते हे,
आशिक़ो को वफ़ा की क्या ज़रूरत,
वो तो बेवफा को भी प्यार कर लेते हे।

💔😞 Sad Hindi Shayari 😞💔

उल्फत का अक्सर यही दस्तूर होता है!
जिसे चाहो वही अपने से दूर होता है!
दिल टूटकर बिखरता है इस कदर!
जैसे कोई कांच का खिलौना चूर-चूर होता है!

💔😞 Sad Shayari in Hindi 😞💔

कोई किसी का खास नहीं होता
लोग तभी याद करते हैं
जब उसका टाइम पास नहीं होता

💔😞 Broken Sad Shayari 😞💔

वो खुद एक सवाल
बन के रह गया,
जो मेरी पूरी ज़िन्दगी
का जवाब था।

💔😞 Hindi Shayari Sad 😞💔

वो करीब तो बहुत है
मगर खुछ दूरियों के साथ,
हम दोनों जी तो रहे है
मगर मजबूरियों के साथ।

💔😞 Zindgi Sad Shayari 😞💔

आज खुद को इतना
तन्हा महसूस किया,
जैसे लोग दफना के
छोड़ गए हो।

💔😞 Very Sad Shayari 😞💔

तुझसे मोहब्बत करने की तड़प
कुछ इस तरह है मुझे,
की एक दिन ये ज़िन्दगी यू ही
खामोश हो जाएगी।

💔😞 Sad Shayari😭 Life Boy 😞💔

तेरे बदलने का दुःख नहीं है मुझे,
मैं तो अपने यकीन पे शर्मिंदा हू।

कितना नादान है ये दिल
कैसे समझाऊं की,
जिसे तू खोना नहीं चाहता है
वो तेरा होना नहीं चाहता है।

💔😞 Sad Shayari😭 Life 2 Line 😞💔

खता का पता नहीं,
बस सजा काटे जा रहा हूँ।

Love Sad Shayari

इश्क करना तो लगता है जैसे,
मौत से भी बड़ी एक सजा है,
क्या किसी से शिकायत करें हम,
जब अपनी तकदीर ही बेवफा है।

💔😞 Sad Shayari in Hindi for Girlfriend 😞💔

दिल से रोये मगर होंठो से मुस्कुरा बैठे,
यूँ ही हम किसी से वफ़ा निभा बैठे,
वो हमे एक लम्हा न दे पाए प्यार का,
और हम उनके लिये जिंदगी लुटा बैठे।

💔😞 Sad Shayari in Hindi For Boyfriend 😞💔

मुझे तुझसे कोई शिकवा या शिकायत नहीं,
शायद मेरे नसीब में तेरी चाहत नहीं है,
मेरी तकदीर लिखकर खुदा भी मुकर गया,
मैंने पूछा तो बोला ये मेरी लिखावट नहीं है।

💔😞 Sad Shayari SMS 😞💔

जब भी उनकी गली से गुज़रते हैं,
मेरी आँखें एक दस्तक दे देती हैं,
दुःख ये नहीं वो दरवाजा बंद कर देते हैं,
ख़ुशी ये है कि वो मुझे पहचान लेते हैं।

💔😞 Heart Broken Sad Shayari 😞💔

मोहब्बत की सजा बेमिसाल दी उसने,
उदास रहने की आदत सी डाल दी उसने,
मैंने जब अपना बनाना चाहा उसको,
बातों बातों में बात टाल दी उसने।

💔😞 Top Sad Shayari in Hindi 😞💔

तुम्हें ग़ैरों से कब फुर्सत
हम अपने ग़म से कब ख़ाली,
चलो बस हो चुका मिलना
न तुम ख़ाली न हम ख़ाली।

💔😞 Sad Hindi Shayari 😞💔

दिल से मिले दिल तो सजा देते हैं लोग ,
प्यार के जज्बातों को डुबा देते हैं लोग,
दो इँसानो को मिलते कैसे देख सकते हैं,
साथ बैठे दो परिन्दो को उड़ा देते हैं लोग।

हमने भी किसी से प्यार किया था,
हाथो मे फूल लेकर इंतेज़ार किया था,
भूल उनकी नही भूल तो हमारी थी,
क्यों की उन्होने नही, हमने उनसे प्यार किया था..!!

💔😞 Sad Shayari For Love 😞💔

करोगे याद एक दिन चाहत के ज़माने को,
चले जायेंगे जब हम कभी वापस न आने को,
करेगा महफ़िलों में जब ज़िक्र हमारा कोई,
तन्हाई ढूंढोगे तुम भी दो आँसू बहाने को।

💔😞 Saddest Hindi Shayari 😞💔

कशिश तो बहुत है मेरे प्यार में ,
लेकिन कोई है पत्थर दिल जो पिघलता नहीं ,
अगर मिले खुदा तो मांग लूंगी उसको ,
पर सुना है खुदा मरने से पहले मिलता नहीं।

💔😞 Most Loved Sad Shayari 😞💔

प्यार से प्यारी कोई मजबूरी नहीं होती,
अपनों की कमी कभी पूरी नहीं होती,
दिल से जुदा होना अलग बात है पर,
नजरों से दूर होना कोई दूरी नहीं होती।

Many people do not get satisfied with the Sad Shayari shared on other websites. Why? Because they don’t upload Sad Shayari Images with Texts while most people just read Images instead of texts. So, we kept this in our mind while writing this article and we designed some beautiful images for you. We hope you loved our article. We will be going to keep updating our collection with the new Sad Hindi Shayari. So, stay connected with us for getting new Shayari daily.

Now, I Preeta, personally want to say to you something Sadness is temporary. There is always hope for a better future. So, never think that you will be going to live Sad for your whole life. Everyone faces bad times, heartbreaks, and failure in their life. But, this doesn’t mean it stuck to our life and we have to face it for the rest of our life. Be Happy and Calm! Just try to recover from this situation and when you will become successful. You will be proud of yourself. 🙂 Our Shayari will help you to heal your sadness.

So, these were some Sad Shayari in Hindi that we liked the most. That’s why we have just shared them instead of thousands of others. We personally checked out all of these Sad Hindi Shayari and selected the best one for you. If you are wishing to read more Shayari’s like these, let us know in the comment section. Now, you can share Love Sad Shayari on your Social Media profile just by copying it from here. Keep visiting our site for more.