Skip to content

Best Dard Bhari Shayari

Dard Bhari Shayari : It’s so hard to forget pain, when we are in pain we feel broken from the inside and that was the worst state. But you know pain doesn’t last long, so when you are in pain read our Hindi Dard Bhari Shayari that we are going to share in this article. We hope that when you read it some of your pain will subside. You may also like Bewafa Shayari so has a glance at them.

We feel good when we share our pain with others, but it is not easy to share our feeling and our pain with someone else. But I have a solution you know you can share Dard Bhari Hindi Shayari too. We will provide you images with Dard Bhari Shayari in Hindi so that you can use them on your status on WhatsApp or any other social media.

Dard Bhari Shayari in Hindi

तेरी याद में हर दर्द😞 से गुजर जाते है,
इतने मजबूर होते है की हस्ते हस्ते रो देते है।

Dard Bhari Shayari

Dard Bhari Shayari

लोग कहते है हम 🙂 मुस्कुराते बहुत है,
और हम थक गए दर्द 😔छुपाते छुपाते।

मेरे आंसुओ के दाम तुम चूका नहीं पाओगे,
मोहब्बत 💔 न ले सके तो दर्द क्या खरीद पाओगे।

मैंने आजाद कर दिया हर वो रिश्ता हर वो इंसान,
जो सिर्फ अपने मतलब 😔के लिए मेरे साथ था।

कितना 💔 मुश्किल सा सवाल पूछा है,
आज फिर उसने मेरा हाल पूछा है।

Shayari Dard Bhari

उनकी मुस्कान हमारी कमजोरी है,
उनसे कुछ कह पाना हमारी मजबूरी है,
वो क्यों नहीं समझते हमारी ख़ामोशी को,
क्या ख़ामोशी को जुबान देना जरूरी है।

कुछ रिश्तों को कभी भी नाम ना देना तुम,
इन्हें चलने दो ऐसे ही इल्जाम ना देना तुम,
ऐसे ही रहने दो तुम तिश्नग़ी हर लफ़्ज़ में,
कि अल्फ़ाज़ों को मेरे अंज़ाम ना देना तुम।

एक छोटा गुनाह मोहब्बत 💔 का,
ज़िन्दगी भर हिसाब लेता है।

ए ज़िन्दगी, तू क्यों शोर करती है,
मासूम दिल 💔पर क्यों जोर करती है।

💔 dard bhari shayari in hindi 160 💔

आंसू😢 भी आते है और दर्द भी छुपाना पड़ता है,
ये ज़िन्दगी है साहब यहाँ जबरदस्ती भी मुस्कराना 🙂पड़ता है।

💔akelepan zindagi dard bhari shayari 💔

बदला नहीं हूँ मैं,मेरी भी कुछ कहानी है,
बुरा बन गया अब मैं, सब अपनों की 😞मेहरबानी है।

💔sabse dard bhari shayari 💔

मुस्कराने 🙂को मन तो बहुत करता है,
लेकिन बीता हुआ कल फिर से रुला 😢देता है।

 Shayari On Dard Bhari

याद जब आती है तुम्हारी तो सिहर जाता हूँ मैं,
देख कर साया तुम्हारा अब तो डर जाता हूँ मैं,
अब पाने की तमन्ना है है खोने का डर,
जाने क्यूँ अपनी ही चाहत से मुकर जाता हूँ मैं

दर्द को दर्द अब होने लगा है,
दर्द अपने गम पे खुद रोने लगा है,😭
अब हमें दर्द से दर्द नही लगेगा,
क्योंकि दर्द हमको छू कर खुद सोने लगा है.💔

सबसे ज्यादा दर्द 💔तब होता है
जब हम अपना दर्द किसी को 😞बता नहीं पाते।

दिल से महसूस कर सकते हैं उस 😞दर्द को,
जो तेरी कलम ने एक-एक करके तराशा है।

💔 bewafa dard bhari shayari 💔

आज अलफ़ज़ नहीं मिल रहे थे,
दर्द 💔लिख दिया हूँ महसूस कीजिये।

कितना लुत्फ ले रहे हैं लोग मेरे दर्द-ओ-ग़म का,
ऐ इश्क़ देख तूने तो मेरा तमाशा🙂 ही बना दिया।

खुद को दर्द😢 होने पर ही किसी और
के दर्द का अंदाजा लग पाता है।

Painful Shayari in Hindi

दुआ करना दम भी उसी दिन निकले,
जिस दिन तेरे दिल से हम निकले💔।

अपना बनाकर फिर कुछ दिन में बेगाना बना दिया,
भर गया दिल हमसे तो मजबूरी का बहाना बना दिया।

उन लोगों का क्या हुआ होगा,
जिनको मेरी तरह गम ने मारा होगा,
किनारे पर खड़े लोग क्या जाने,
डूबने वाले ने किस किस को पुकारा होगा।

जाने लागे जब वो छोड़ के दामन मेरा,
टूटे हुए दिल ने एक हिमाक़त कर दी,
सोचा था कि छुपा लेंगे ग़म अपना,
मगर कमबख्त आँखों ने बगावत कर दी।

तू दिल के करीब होकर भी दूर है,😡
दिल तेरी ही वजह से इतना मजबूर है,
तेरे बिना मेरा बहुत बुरा हाल है,
ये दिल अब पत्थर की तरह चूर चूर है।😭

इश्क़ ऐसा था कि उनको बता ना सके,
😡चोट थी दिल पे जो दिखा ना सके,
नहीं चाहते थे हम उनसे दूर होना,😭
लेकिन दूरी इतनी थी कि हम मिटा ना सके।

सच जान लो अलग होने से पहले,😡
सुन लो मेरी भी अपनी सुनने से पहले,
सोच लेना मुझे भुलने से पहले,
रोई 😭 है बहुत ये आंखे मुस्कुराने से पहले।💔

ऐ मोहब्बत तू शर्म से डूब मर,💔
तू एक शख्स को मेरा ना कर सकी..!!😭

वो मुस्कान थी कहीं खो गयी,
और मैं जज्बात था कहीं बिखर गया।

दूरियां अच्छी लगने लगी है, अब मुझे।
जबरदस्ती के प्यार से अब मन थक चूका है।

क्या वजह होगी, अब फिर यहां लौट आने की..
इन नुक्कड़ों पे रुकने की, इन गलियों के चक्कर लगाने की..
अब तो ना तू मेरी है, ना ही अब ये शहर मेरा..
ना इच्छा अब कुछ सुनने की और ना ही कुछ बताने की..!! ???

मोहब्बत की आजतक बस दो ही
बातें अधूरी रही,
एक मै तुझे बता नही पाया, और
दूसरी तुम समझ नही पाये..

चल मेरे हमनशीं अब कहीं और चल,
इस चमन में अब अपना गुजारा नहीं,
बात होती गुलों तक तो सह लेते हम,
अब काँटों पे भी हक हमारा नहीं।

dard bhari shayari hindi mein

दुख इस बात का नहीं,
कि तुम मेरी ना हुई.
दुख इस बात का है,
तुम यादों से ना गयी !!

ऐ ज़िन्दगी ख़त्म कर सांसों का आना जाना
मै थक चूका हूँ खुद को ज़िंदा समझते समझते

मोहब्बत की आजतक बस दो ही
बातें अधूरी रही,
एक मै तुझे बता नही पाया, और
दूसरी तुम समझ नही पाये..

Lates Dard Bhari Shayrai

Some people are sad because of their past life regrets, some have love life pain, and we all feel some kind of pain sometimes for that we share Dard Bhari Shayari for life. But you know we have only one life then why do you have to waste it like that, cheering yourself on reading some amazing Funny Shayari, it will definitely take your pain away.

Hope it heals some of your pain. If you want to read more, have a look at Sad Shayari in Hindi. We hope you love our article on Shayari Dard Bhari, we will keep updating our article so that whenever you visit our you will get the latest collection. We selected the best one for you, so if you like it please let us know in the comment section. We would love to about your opinion.