Desh Bhakti Shayari Image, 15 August Shayari Photo, 26 January Shayari Photo, Republic Day Shayari image, Independence Day Shayari image, 26 जनवरी फोटो
MAIN HUN BHARAT MAA TUMHAARI,
MAIN AAJ BHI RO RAHI HUN,
KYONKI IK MAA KI KOKH ME
BETI KE ROOP ME MAR RAHI HUN.

भारत माता तेरी गाथा,सबसे उँची तेरी शान,
तेरे आगे शीश झुकाए,दे तुझको हम सब सम्मान!
आज़ादी की कभी शाम ना होने देगे
शहीदो की कुर्बानी बदनाम ना होने देगे
बची है जो 1 बूँद भी लहू की तो
भारत मा का आँचल नीलम ना होने देगे

देश भक्तो की बलिदान से,स्वतंत्रा हुए है हम,
कोई पूछे कोन हो,तो गर्व से कहेंगे,भारतीय है हम,
दाग गुलामी का धोया है जान लुटा कर,
दीप जलाये है कितने दीप बुझा कर,
मिली है जब ये आज़ादी तो फिर से इस आज़ादी को,
रखना होगा हर दुश्मन से आज बचाकर.

आओ झुक के सलाम करें उनको,
जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है,
खुशनसीब होता है वो खून,
जो देश के काम आता है.
कुछ नशा तिरंगे की आन है,
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है,
हम लहराएँगे हर जगह ये तिरंगा,
नशा ये हिंदुस्तान की शान का है.

क्यों मरते हो यारो सनम के लिए,
ना देगी दुप्पटा कफ़न के लिए,
मरना है तो मारो वतन के लिए,
तिरंगा तो मिलेगा कफ़न के लिए,
ज़िन्दगी है कल्पनाओ की जंग,
कुछ तो करो इसके लिये दबंग,
जियो शान से भरो उमंग,
लहराओ सब के दिल में देश के लिए तरंग.

पंखो को फैलाये मोर तो बहोत देखे है,
आस्मां में छाये बादल भी बहुत बार देखे है,
शोर भी बारिश के 1000 देखे है,
जब से है तू मिला, मेरा चेहरा झट से खिला.
आजादी का जोश कभी काम न होने देंगे,
जब भी जरुरत पड़ेगी देश के लिए जान लूटा देंगे,
क्योंकि भारत हमारा देश है,
अब दोबारा इस पर कोई आंच न आने देंगे

वतन हमारा ऐसा कोई न छोड़ पाये,
रिश्ता हमारा ऐसा कोई न तोड़ पाये,
दिल एक है एक है जान हमारी,
हिंदुस्तान हमारा है हम इसकी शान है.
मन में सारी बातें छिपाये रखना,
अगर कुछ तुम्हे अच्छा ना लगे तो मन में दबाये रखना,
क्योंकि हम भारत के वासी है,
वक़्त पर हम दिखा देंगे ज़माने को,
की देश हम जैसे जवान को है बचाये रखना.

नहीं सिर्फ जशन मनाना,
नहीं सिर्फ जंडे लहराना,
ये काफी नहीं है वतन पर.
यादों को नहीं भुलाना,
जो कुर्बान हुए उनके लफ़्ज़ों को आगे बढ़ाना,
खुदा के लिए नहीं,
ज़िन्दगी वतन के लिए लुटाना.
चलो फिर से खुद को जागते है,
अनुशासन का डंडा फिर घुमाते है,
सुनहरा रंग है गणत्रंत्र का शहीदों के लहू से,
ऐसे शहीदों को हम सब सर झुकाते है.

खुशनसीब होते है वो लोग जो वतन पर मिट जाते है,
मर कर भी वो लोग सदा के लिए अमर हो जाते है,
करते है तुम्हे सलाम-ऐ-वतन पर मिटने वालो,
तुम्हारी हर एक साँस में बस्ता तिरंगे का नसीब है.
मैं इसका हनुमान हु,
ये देश मेरा राम है,
छाती चिर के देख लो,
अंदर बैठा हिंदुस्तान है,
जय हिन्द

तैरना है तो समंदर में तैरो,
नदी और नैहरो में क्या रखा है,
प्यार में मरना है तो वतन पे मरो,
वतन पे मरोगे तो नाम होगा,
किसी और के प्यार में मरोगे तो नाम बदनाम होगा।
Desh Bhakti Shayari Image
मैं हूँ भारत माँ तुम्हारी,मैं आज भी रो रही हूँ,
क्योंकि आज भी माँ की कोख में बेटी बनकर मर रही हूँ.

बलिदानों का सपना सच हुआ,
देश तभी आजाद हुआ,
आज सलाम करें उन वीरों को,
जिनकी शहादत से ये गणतन्त्र हुआ.
Pahchaan Meri Hai Yahi
Ki Main Hun hindustani,
Haar Kabhi Na Maine Maani
Kyonki Main hun Hindustani.
Desh Bhakti Shayari Image
पहचान मेरी है यही कि मैं हूँ हिन्दुस्तानी ,
हार कभी ना मैंने मानी,क्योंकि मैं हूँ हिन्दुस्तानी.
Main To Soya Tha Gahari Neend Main
Sarhad par Tha Jawan Jaga Raat Saari,
Ye Soch Kar Neend Meri Ud Gayi,
Jawan Kar Raha Raksha Hamari.
मैं तो सोया था गहरी नींद मैं
सरहद पर था जवान जगा रात सारी,
ये सोच कर नींद मेरी उड़ गयी
जवान कर रहा रक्षा हमारी.