Shayari Pic, Shayari Photo, Shayari Wallpaper, Shayari image, Hindi Shayari Pic, Hindi Shayari Photo, Hindi Shayari Wallpaper, Hindi Shayari image, Sad Shayari Photo, Love Shayari Photo, Romantic Shayari Photo
वो हमें भूल भी जायें तो कोई गम नहीं,
जाना उनका जान जाने से भी कम नहीं,
जाने कैसे ज़ख़्म दिए हैं उसने इस दिल को,
कि हर कोई कहता है कि इस दर्द की कोई मरहम नहीं
Shayari image
फूल खिलते हैं बहारों का समा होता है,
ऐसे मौसम में ही तो प्यार जवां होता है,
दिल की बातों को होठों से नहीं कहते,
ये फ़साना तो निगाहों से बयाँ होता है

Teri Mohabbat Bhi Kiraye Ke Ghar Ki Trah Thi
Kitna Bhi Szaya Par Meri Nhi Hui
तुझे पलकों पे बिठाने को जी चाहता है
तेरी बाहों से लिपटने को जी चाहता है,
खूबसूरती की इंतेहा हैं तू,
तुझे ज़िन्दगी में बसाने को जी चाहता है
Shayari Photo
लोग खामोखां बदनाम करते हैं,
हम आशिकों को परेशां करते है,
हमसे कायम कई रवायतें हैं दुनिया की,
हम ही हैं जो हवा को तूफान करते हैं.

Us Sakhs Se Faqt Itna Sa Talluk Hai Mera
Wo Preshan Hota Hai To Mujhe Neend Nhi Aati
न गुलफ़ाम चाहिए, न सलाम चाहिए,
न मुबारक का कोई पैग़ाम चाहिए,
जिसको पी कर होश उड़ जायें,
लबों को ऐसा.. जाम चाहिए
Shayari Wallpaper
हर शख्स को दिवाना बना देता है इश्क,
जन्नत की सैर करा देता है इश्क,
दिल के मरीज हो तो कर लो महोब्बत,
हर दिल को धड़कना सिखा देता है इश्क

Jisko Jana Hai Wo Chale Hi Jata Hai
Kisi Ke Rone Se Usko Koi Fark Nhi Padta
दिल मेरा अगर रोया न होता,
हमने भी आँखों को भिगोया न होता,
दो पल की हंसी में छुपा लेता गमो को,
ख्वाब को हकीकत में संजोया नहीं होता.
Shayari image
रात गुम सुम है मगर खामोश नही,
कैसे कह दूँ आज फिर होश नही,
ऐसे डूबा हूँ तेरी आँखों की गहराई में,
हाथ में जाम है मगर पीने का होश नही

Baat Muqaddar Pe Aa Ke Ruki Hai Warna
Koi Kasar To Nhi Chodi Thi Tujhe Chahne Me
Hindi Shayari Pic
कितने चेहरे हैं इस दुनिया में,
मगर हमको एक चेहरा ही नज़र आता है,
दुनिया को हम क्यों देखें,
उसकी याद में सारा वक़्त गुज़र जाता है
कभी कभार ही सही, मिलने के बहाने चाहिए,
इस दिल को यादों के आशियाने चाहिए ,
जिनसे हो जाती है ज़िन्दगी ज़न्नत मेरी,
निगाहों को बस वो ही ठिकाने चाहिए

Apni Sanso Me Mhakta Paya Hai Tujhe
Har Khawab Me Bulaya Hai Tujhe
Kyu Na Kare Yaad Tujhko
Jab Khuda Ne Hmare Liye Bnaya Hai Tujhe
Hindi Shayari Photo
याद करते है तुम्हे तनहाई में,
दिल डूबा है गमो की गहराई में,
हमें मत ढूंढना दुनिया की भीड़ में,
हम मिलेंगे में तुम्हे तुम्हारी परछाई में
कसूर तो था ही इन निगाहों का,
जो चुपके से दिदार कर बैठी,
हमने तो खामोश रहने की ठानी थी,
पर बेव़फा ये जुब़ान इजहार कर बैठी

Apni Zindagi Azeeb Rang Me Guzri Hai
Raz Kiya Dilo Pe Aur Tarse Mohabbat Ko
तेरे इंतजार में कब से उदास बैठे हैं,
तेरे दीदार में आँखे बिछाये बैठे हैं,
तू एक नज़र हम को देख ले बस,
इस आस में कब से बेकरार बैठे हैं
Hindi Shayari Wallpaper
राह में संग चलूँ ये न गँवारा उसको,
दूर रहकर वो करता है इशारे बहुत,
नाम तेरा कभी आने न दिया होंठों पर,
यूँ तेरे जिक्र से शेर सँवारे हैं बहुत.

Kya Likhoon Apni Zindagi Ke Bare Me
Wo Log Hi Bichar Gye Jo Zindagi Huaa Karte The
एहसास के दामन में आंसू गिराकर देखो,
प्यार कितना है आजमा कर देखो,
तुम्हें भूल कर क्या होगी दिल की हालत,
किसी आईने पे पत्थर गिराकर तो देखो
Hindi Shayari image
तुझे कुछ इस तरह सजाएंगे,
चाँद नहीं अपनी कायनात बनाएंगे,
तोड़ना-टूटना, ये दिल की अदा है,
तुझे हम अपनी रूह मे समाएंगे

Kishmat Ka Likha Huaa To Mil Hi Jayega
Dena Hai Wo Do Jo Nasheeb Me Naa Ho
Sad Shayari Photo
रात आती है तेरी याद चली आती है
किस शहर से तेरी आवाज चली आती है..
चाँद ने खूब सहा है सूरज की अगन
तेरी ये आग मुझसे न सही जाता है..
दिल में उतरी है तेरी दर्द भरी आँखें
मेरी आँखों में वही प्यास जगी जाती है..
हमने देखा था खुद को तेरी सूरत में
आईना देखकर अब रात कटी जाती है

Kahne Me To Mera Dil Ek Hai
Lekin Jisko Dil Diya Hai Wo Hzaro Me Ek Hai
जिसने भी की मुहब्बत, रोया जरूर होगा।
वो याद में किसी के खोया जरूर होगा।
दिवार के सहारे, घुटनों में सिर छिपाकर ,
वो ख्याल में किसी के खोया जरुर होगा
Love Shayari Photo
इत्तेफ़ाक़ से यह हादसा हुआ है,
चाहत से मेरा वास्ता हुआ है,
दूर रह कर बड़ा बेताब था दिल,
पास आ कर भी हाल बुरा हुआ है

Udasi Tum Pe Bitegi To Tum Bhi Jaan Jaaoge
Kitna Dard Hota Hai Nzar Andaaz Karne Se
हम वो नहीं जो दिल तोड देंगें,
थाम कर हाथ आपका साथ छोड देगें,
हम दोस्ती करते हैं पानी और मछली की तरह,
अगर जुदा करना चाहा तो दम तोड देंगे
Romantic Shayari Photo
वो प्यार जो हकीकत में प्यार होता है,
जिन्दगी में सिर्फ एक बार होता है ,
निगाहों के मिलते मिलते दिल मिल जाये,
ऐसा इतेफाक सिर्फ एक बार होता है
तेरी याद में गिरने वाले आंसुओं का, अलग समंदर होता।
अजीब दस्तूर है, मोहब्बत का, रूठ कोई जाता है, टूट कोई जाता है
Dard Bhari Shayari Photo
वो बड़े ताज्जुब से पूछ बैठा मेरे गम की वजह फिर हल्का सा मुस्कराया, और कहा, मोहब्बत की थी ना?
है कोई वकील इस जहान में, जो हारा हुआ इश्क जीता दे मुझको.
वो मुजे नफ़रत करें या प्यार करें मैं तो एक दीवाना हूँ
दिल मेरा कूछ टूटा हुआ सा है, उससे कूछ रुठा हुआ सा है.
मेरा होकर भी गैर की जागीर लगता है, दिल भी साला मसला-ऐ-कश्मीर लगता है।
ख़ामोशी बहुत कुछ कहती हे कान लगाकर नहीं, दिल लगाकर सुनो